हमारी फर्म 2008 में एक छोटे से प्रयास से शुरू हुयी जब हमने प्रोपराइटरशिप फर्म वनायी और गाँव के छोटे - छोटे सीमेंट कॉक्रीट शेड बनवाना शुरू किये सबसे पहले बड़ा आर्डर 1 करोड़ की C.C. रोड का मिला इस काम को हमने पूरी मेहनत से पूरा किया उसके बाद एक दोस्त के बताने पर Power Transmission में उतरे और Unitech Power Transmission Ltd. के साथ Sub Contractor के रूप में शुरुआत की और उसके बाद काम के प्रति हमारे समर्पण और speed की बजह से जल्द ही हमें और कम्पनियो से काम मिलने लगे और पिछले 9 साल में हमने लगभग 250 K.M. line बनायीं 765 KV. GIS Substation में Majour काम किया, Roads बनाये, Irregation Department के साथ काम किया।